
पुलिस ने कुल्लू में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने धारा 457,380 IPC में वांछित अपराधी अविनाश S/O अशवनी कुमार निवासी अखाड़ा बाजार कुल्लू को अखाड़ा बाजार से हिरासत में लिया है। अपको बता दे की अदालत ने 07/05/2024 को अविनाश को उदघोषित अपराधी करार किया था।