
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले कल जिला पुलिस मण्डी द्वारा ND&PS Act के तहत अलग अलग चार मामलों में 6.44 ग्राम व 4.61 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।
इसके साथ एक अन्य मामले में अवैध रुप से उगाये गये 45000 तथा 4500 कुल 49500 अफीम के पौधों को भी नियमानुसार नष्ट किया गया। पहले मामले में पुलिस थाना सुन्दरनगर की टीम ने गाडी नम्बर HP65-7920 में सवार अमित निवासी समैला जिला मण्डी तथा हितेश ठाकुर निवासी कलौहड़ जिला मण्डी से 6.44 चिट्टा/हेरोइन ग्राम बरामद किया आरोपियों के विरुद पुलिस थाना सुन्दरनगर में NDPS Act के तहत मामला पंजीकृत किया गया है । आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करवाकर 03 दिन पुलिस हिरासत हासिल की गई है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना सुन्दरनगर की टीम ने मोटरसाईकिल नम्बर HP31-7027 सवार लक्की वर्मा व रवि कुमार दोनों निवासी डाकघऱ खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी से 4.61 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की ।आरोपियों के विरुद्व पुलिस थाना सुन्दरनगर में NDPS Act के मामला दर्ज किया गया है । आरोपियों को धारा 41(क) द.प्र.स. के नोटिस पर पाबंद किया गया है। वहीं तीसरे मामले में पुलिस थाना औट की टीम ने गांव बिझड़ में अवैध रुप से उगाये गये 45000 अफीम के पौधों को नियमानुसार नष्ट किया गया । अज्ञात आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना औट में NDPS Act के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया है ।

आरोपी का पता लगाने के लिये जमीन की निशानदेही हेतू राजस्व विभाग से पत्राचार किया जा रहा है । चौथे मामले में पुलिस थाना औट की टीम ने गांव बिझड़ में अवैध रुप से उगाये गये 4500 अफीम के पौधों को नियमानुसार नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना औट में NDPS Act के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया है । आरोपी का पता लगाने के लिये जमीन की निशानदेही को राजस्व विभाग से पत्राचार किया जा रहा है ।
