करसोग में मौसम का कहर, तेज़ तूफ़ान से एक घर पर गिरा पेड़, व्यक्ति की मौ*त

Spread the love

मंडी (करसोग) करसोग में पांगणा के तहत ग्राम पंचायत मशोगल के भुंडल में तेज तूफान से एक पेड़ मकान पर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। आपको बता दे की जब ये हादसा पेश आया उस समय पिता व पुत्र रसोई घर में थे, वहीं व्यक्ति की पत्नी पशुओं का चारा डालने गई थी। इस समय तेज तूफान की वजह से घर के साथ एक विशाल काय पेड़ अचानक उखड़ कर रसोई घर की छत के ऊपर गिर गया। इस हादसे में घर मालिक 42 वर्षीय नारद पुत्र परस राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नारद का 16 वर्षीय पुत्र विनय कुमार घायल हो गया। जिसे प्रथिमक उपचार के लिए करसोग सिविल अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। वही मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है प्रधान ग्राम पंचायत मशोगल मुर्तु देवी ने बताया कि नारद के परिवार में चार ही सदस्य थे। नारद बहुत गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता था और मेहनत व मजदूरी से परिवार का चलता था। नायब तहसीलदार पांगणा रूप लाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया पीड़ित परिवार को 25 हजार की फोरी राहत दी गई है। वहीं घायल युवक के इलाज के लिए 5 हजार की राहत राशी प्रदान की गई है । उन्होंने बताया कि जल्द ही प्राकलन तैयार कर परिजनों को बाकी राहत प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *